बुलन्दशहर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में सभी खंड शिक्षा अधिकारियो द्वारा गुणवत्तापरक शत-प्रतिशत निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। पीएम श्री विद्यालयों मे कराये गए कार्यों की गुणवत्ता खंड शिक्षा अधिकारियो के द्वारा भौतिक रूप से सत्यापन किया जाये। खंड शिक्षा अधिकारियो द्वारा विद्यालयों के पैरमीटर्स निर्धारित किये जाये तथा उन्ही के अनुसार निरिक्षण किये जाये। अध्यापक व छात्र उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए गए। एम0डी0एम0 के अंतर्गत बच्चो को उपलब्ध कराये जा रहे भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाये। जर्ज़र भवनों का मूल्यांकन कराकर, ध्वस्तीकरण पूर्ण कर लिया जाये। समस्त परिषदीय विद्यालयों में साफ सफाई, झाड़ियों की कटाई आदि का कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा प्रशांत कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी कांत पांडेय व समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक, एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर