–-एक दर्जन से अधिक मुद्दों पर की चर्चा
सिकंदराबाद। विधानसभा सिकंदराबाद के विधायक लक्ष्मी राज सिंह व पालिका अध्यक्ष डॉ प्रदीप दीक्षित ने नगर की जन समस्याओं के निस्तारण के लिए एसडीएम समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक में चर्चा की।
शनिवार की दोपहर भाजपा विधायक लक्ष्मी राज सिंह तहसील सभागार पहुंचे और वहां एसडीएम रेनू, तहसीलदार धर्मवीर भारती समेत अन्य अधिकारियों के साथ शहर की जन समस्याओं के निस्तारण के लिए चर्चा की गई। जिसमें अपशिष्ट प्लांट के कार्य करने पर विचार, बिजली विभाग की खत्री वाडा पानी की टंकी के पास स्थित जमीन पर नगर के ट्रांसफार्मर को लगाने, पुरानी जर्जर हुई तहसील परिसर को पार्किंग बनाना, रोडवेज बस अड्डे के पास स्थित पांच बीघा जमीन पर कॉन्फ्रेंस हाल, बैंकट हॉल का निर्माण, नगर की सीमाओं पर वेलकम पोल, प्लांटेशन करना, गुलावठी रोड पर खुले में मीट शापों का निस्तारण, एंट्री पॉइंट पर नो एंट्री के बड़े-बड़े बोर्ड लगाए जाना, नल एवं टंकी के पानी की जांच कराई जाना, पुराने नल चिन्हित कर रिपेयर करना, आर्य समाज मंदिर के सामने कूड़े के ढेर पड़े रहने से होने वाली परेशानी को निजात दिलाना, पुराने जीटी रोड की रोड को जल्द से जल्द बनवाने, स्टेट हाईवे पर फ्लाईओवर ब्रिज बनाए जाने, इलेक्ट्रिक पोलो पर इंडियन फ्लैग वाली लाइट लगाने व रोड साइड बिजली के खम्बो के तारों को अंडरग्राउंड करने के विषय पर चर्चा की गई। साथ ही हर माह मीटिंग करने की बात भी की जिससे कि नगर की समस्याओं का निस्तारण किया जा सके। इस दौरान एसडीओ विद्युत कृष्ण कौशिक, जेई जल निगम, मंडल अध्यक्ष त्रवेश गुप्ता, सचिन शर्मा, पिंकी बोहरा, सोनू शर्मा ,निधि व धर्मेंद्र चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
बैठक के दौरान क्षेत्र के अनेक ग्रामीण मौके पर पहुंचे और विधायक लक्ष्मी राज से बिजली पानी की समस्या जल भराव की समस्या का जल्द निस्तारण करने की मांग की।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर