खबर पल पल की

May 1, 2025 4:58 am

खबर पल पल की

May 1, 2025 4:58 am

विधायक ने दस लाख से बनी इंटरलॉकिंग सड़क का किया लोकार्पण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सिकंदराबाद। विधायक निधि से क्षेत्र के गांव बुटैना के दो सौ मीटर इंटरलॉकिंग मार्ग का विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने विधिवत रूप से लोकार्पण किया। विधायक ने कहा कि गांव का विकास शासन की प्राथमिकता है। विधानसभा क्षेत्र के गांव बूटेना में विधायक निधि से वर्ष 2023 24 के अंतर्गत 9.37 लाख की लागत से इंटरलॉकिंग मार्ग जिसकी लंबाई दो सौ मीटर का निर्माण सत्तू के मकान से ब्रह्म पुत्र भीमा के मकान एवं ओमप्रकाश कुंवरपाल के मकान तक किया गया। जिसका गुरुवार को विधिवत रूप से स्थानीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह द्वारा लोकार्पण किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में विकास की लहर है। विधानसभा के प्रत्येक गांव में सड़क ,नाली ,बिजली ,पानी की सुविधा प्रदेश सरकार मुहैया करा रही है। इस दौरान उदयवीर सिंह, रघुवीर सिंह, प्रहलाद सिंह, ओमवीर सिंह, गजेंद्र सिंह, धर्मेंद्र चौधरी, हरिश्चंद्र शर्मा, परमानंद शर्मा, ओमपाल, ब्रह्मपाल, सतवीर, राज किशोर, ओमकार व जयवीर आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Akshit Agarwal
Author: Akshit Agarwal

सीनियर एडिटर

1
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!