बुलन्दशहर। स्वाट टीम देहात व थाना डिबाई पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर भीमपुरा दौराहे के पास से ई-रिक्शा चोरी करने वाले गिरोह के तीन शातिर सदस्य माजिद उर्फ मजीदा पहलवान पुत्र जलालुद्दीन निवासी मकसूद नगर थाना कोतवाली उपरकोट जनपद अलीगढ़ और जीनू उर्फ दीन मौहम्मद पुत्र लाल मौहम्मद निवासी साजामाल रोरावल थाना देहली गेट जनपद अलीगढ़, हाल पता- गोश्त वाली गली गोण्डा थाना रोरावर जनपद अलीगढ़ और मौहम्मद हसन उर्फ दरोगा पुत्र सलाउद्दीन उर्फ नालबन्द निवासी मकसूद नगर थाना कोतवाली उपरकोट जनपद अलीगढ़ को चोरी की पांच ई-रिक्शा सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना डिबाई पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर