कासगंज: शहर से लगे गांव पवसरा तिराहे के पास राम जी सेवा सदन के सामने वाली गली मे गंदा पानी भरा रहता है। लेकिन अभी कल से हो रही भरी बारिश के चलते गली से निकलने वाले को गंदे पानी मे होकर अपने घर को जाना पड़ रहा है।
बारिश से गली में गंदा भरा हुआ पानी
वहीं पवसारा के निवासियों का कहां हैं कि प्रधान का इस गली की तरफ कोई ध्यान नहीं है। गली के लोग गंदे पानी मे निकलने को मजबूर है। ये गली 80 फुट लम्बी है। प्रधान ने कोई विकास कार्य नहीं कराया है। गली में 3-4 फुट पानी भरा रहता है। इससे मच्छर पनपने से लोग बीमारी का चपेट में आ रहे हैं।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर