कासगंज। आज डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर मनाए जाने वाले शिक्षक सम्मान के उपलक्ष्य में पूर्व माध्यमिक विद्यालय होडलपुर विकास क्षेत्र सोरों जनपद कासगंज में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गुरु शिष्य संबंध परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अपने गुरुओं के सम्मान में गुरुओं से केक कटवाकर तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम करके शिक्षक दिवस मनाया। इसके साथ ही बच्चों द्वारा गुरुजनों को आकर्षक उपहार भेंट किए गए। शिक्षक अरुण प्रताप सिंह ने सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के जीवन परिचय तथा उनके शिक्षा दर्शन और राजनीति में महत्वपूर्ण योगदान के बारे में बतायातत्पश्चात शिक्षकों द्वारा अपने सभी बच्चों को मिष्ठान, केक और बिस्किट वितरित किया गया तथा बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए शुभाशीष प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री अरविंद कुमार पाल अरुण प्रताप सिंह तथा प्रधानाध्यापिका मिथिलेश कुमारी उपस्थित रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर