खबर पल पल की

May 2, 2025 7:50 am

खबर पल पल की

May 2, 2025 7:50 am

जनता इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवस, शिक्षकों को प्रबंध समिति ने दिया दिव्य उपहार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

–प्रबंध समिति ने शिक्षकों को दिए उपहार

–कॉलेज ने अध्यक्ष महोदय को शॉल उढ़ाकर किया सम्मानित

–विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए संस्कृतिक कार्यक्रम
स्याना। बुगरासी के जनता इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज की प्रबंध समिति ने शिक्षकों को उनके अतुलनीय योगदान के लिए दिव्य उपहार देकर सम्मानित किया। वहीं कॉलेज प्रधाचार्य ने प्रबंध समिति के अध्यक्ष को शॉल उढ़ा व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।

कॉलेज प्रधाचार्य व अन्य अध्यक्ष महोदय को उपहार दे सम्मानित करते

शिक्षक दिवस पर गुरुवार को क्षेत्र भर के विद्यालयों में बच्चों ने शिक्षकों पेन, डायरी आदि सहित विभिन्न प्रकार के उपहार दे आशीर्वाद लिया। अनेक विद्यालयों में इस अवसर पर कार्यक्रम किए गए। कुछ कॉलेज में बच्चों ने संस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। बुगरासी के जनता इंटर कॉलेज में भी शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रवक्ता अजयकांत तिवारी ने डॉ. राधाकृष्णन सर्वपल्ली के जीवन पर प्रकाश डालकर किया। कार्यक्रम में प्रबंध समिति के अध्यक्ष एहतेशामउर्रहीम खान ने शिक्षकों की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षक समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने में शिक्षकों की अहम भूमिका रहती है। समाज में गुरु का दर्जा ईश्वर से भी ऊंचा होता है। गुरु ही शिष्य को सही राह दिखाते हुए उनके जीवन को संवारते हैं। हीरे की तरह विद्यार्थी को तराशकर समाज और देश में उसकी कीमत को शिक्षक ही अमूल्य बनाते हैं। उनका सम्मान करें और उनके बताए रास्ते पर चलें।

उपप्रधानाचार्य को उपहार देते कॉलेज अध्यक्ष

कॉलेज प्रबंधक रवि साहब सिंघल ने कहा कि बहन और भाई भी आपस में एक-दूसरे से हारना नहीं चाहते। लेकिन माता, पिता और गुरु ही पूरे ब्रह्मांड में अपने पुत्र व शिष्य से हार पर भी गर्व महसूस करते हैं। शिक्षक मोमबत्ती की तरह स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देता है। उन्होंने शिक्षा के महत्व के साथ-साथ नैतिक मूल्यों के पालन पर जोर दिया।

शिक्षक को उपहार देते कॉलेज अध्यक्ष

कॉलेज प्रधानाचार्य शेर सिंह ने विद्यार्थियों को लक्ष्य के अनुरूप शिक्षा ग्रहण करने तथा शिक्षकों के सम्मान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस संसार में जिसने जन्म देकर बोलना और चलना सिखाया उसका हमेशा सम्मान करें। माता-पिता ही बच्चे के प्रथम गुरु होते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। शिक्षक राजकुमार सिंह ने भी गुरु व माता-पिता के सम्मान में गीत प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने भी अपने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनके आदर्शों का पालन करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एहतेशामउर्रहीम खान, प्रबंधक रवि साहब सिंघल, उपप्रबंधक राशिद खान, शमशाद खान, प्रधानाचार्य शेर सिंह, उपप्रधानाचार्य ओपी सिंह, डॉ. फिरोज खान, राजकुमार सिंह, गजेंद्र चौहान, योगेश कुमार, चेतना महेश्वरी, ज्योति चौधरी, कहकशा खानम, भागमल सक्सेना, कमल सिंह यादव, रविन्द्र कुमार, अनुज शर्मा, बंटी सिंह, कृष्ण कुमार, अबरार अहमद, विनोद कुुमार, अज़हर खान, जगदीश सिंह, राजकुमार सिंह, धर्मपाल सिंह, देवेंद्र कुमार आदि सहित समस्त स्टाफ रहा।

Akshit Agarwal
Author: Akshit Agarwal

सीनियर एडिटर

4
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!