खबर पल पल की

May 2, 2025 2:28 am

खबर पल पल की

May 2, 2025 2:28 am

जिम्मेदारों की अनदेखी से मंडी समिति की गोशाला में मर रहे गोवंश, कई गोवंश हुए बीमार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कासगंज: कासगंज के अमांपुर रोड पर स्थित नगर पालिका द्वारा संचालित गोशाला की हालत बद से बदतर हो चुकी है। विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग द्वारा किए गए निरीक्षण में अव्यवस्थाओं का खुलासा हुआ है। एक गोवंश मृत पाया गया, जबकि आधा दर्जन गोवंश बीमार है। हर तरफ गंदगी का आलम है। बीमार गोवंशो का उचित उपचार भी नहीं किया जा रहा।

विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग के प्रांत अध्यक्ष अरबिंद चौहान ने अपनी टीम के साथ रविवार को शहर के अमांपुर रोड स्थित गल्ला मंडी की नगर पालिका द्वारा संचालित अस्थाई गोशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली अव्यवस्थाओ की जानकारी देते हुए प्रांतीय अध्यक्ष ने बताया कि गोशाला की स्थिति बेहद खराब है। यहां लगभग 450 से अधिक गोवंश संरक्षित है। जिनकी देखभाल के लिए मात्र दो ही कर्मचारी हैं। यहां गंदगी का अंभार रहता है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान पांच गोवंश गंभीर रुप से बीमार मिले। एक गोवंश मृत पाया गया। बीमार गोवंशों की स्थिति दयनीय है। पक्षी उन्हें नोच रहे हैं। उन्होंने बताया कि चारे के लिए भूसा उपलब्ध था। गोरक्षा प्रमुख पंडित कमला प्रसाद एवं विभाग गोशाला संपंर्क प्रमुख शाशंक शारडा ने जिलाधिकारी से मांग की है कि गोशाला का निरीक्षण करें। गोवंशो की देखभाल की बेहतर व्यवस्था की जाए। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई हो।

Akshit Agarwal
Author: Akshit Agarwal

सीनियर एडिटर

0
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!