कासगंज। रविवार को टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने खंड शिक्षा अधिकारी कासगंज सुरेन्द्र अहिरवार को डायरी एवं टीचर्स सेल्फ केयर टीम की पत्रिका विचार क्रांति भेंट की। श्याम बाबू जिला सह संयोजक कासगंज ने टीचर्स सेल्फ केयर टीम के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी एवं इससे जुड़ने के लिए आग्रह किया, जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने टीचर्स सेल्फ केयर टीम की प्रंशसा की। साथ ही इससे जुड़ने के लिए सहमति जाहिर की। जिला सह संयोजिका श्रीमती प्रियंका मिश्रा ने बताया कि अब तक टीचर्स सेल्फ केयर टीम 196 दिवंगत साथियों के परिवारों को 67 करोड़ 68 लाख रुपये की आर्थिक मदद पहुंचा चुकी है। खंड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र अहिरवार से मुलाकात के दौरान जिला सहसंयोजक श्याम बाबू, श्रीमती प्रियंका मिश्रा जिला सह संयोजक कासगंज, श्री धीरेश राजपूत ब्लॉक संयोजक कासगंज एवं आरजू कटियार प्रवक्ता एवं अन्य सक्रिय साथी उपस्थित रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर