कासगंज: सिढ़पुरा में श्रीराम लीला कमेटी सिढ़पुरा की एक महत्वपूर्ण बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष सिढ़पुरा के कैम्प कार्यालय पर आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंत्री शैलेन्द्र गुप्ता ने की। इस बैठक में कस्बे के संभ्रांत लोगों की उपस्थिति में कमेटी के नए पदाधिकारियों के चयन पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से नवनीत गुप्ता ‘गोविंद’ को कमेटी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जबकि विजय गुप्ता ‘डिम्पल’ को कार्यवाहक पद पर मनोनीत किया गया। इसके साथ ही, सोनू गुप्ता ‘गणपति’ को मंत्री का दायित्व सौंपा गया। नव नियुक्त अध्यक्ष नवनीत गुप्ता ‘गोविंद’ ने बैठक में जानकारी दी कि इस वर्ष की श्रीरामलीला का विधिवत शुभारंभ 2 अक्टूबर से किया जाएगा। 12 अक्टूबर को विजय दशमी का आयोजन होगा और 13 अक्टूबर को राजतिलक समारोह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार के आयोजन को और अधिक भव्य बनाने के लिए विशेष तैयारियाँ की जा रही हैं। इस बैठक में सौरभ गुप्ता, शिवम गुप्ता, उत्कर्ष गुप्ता ‘जानू’, शोभी गुप्ता, सोनू चौहान, दीपक दुबे, पारुल श्रीवास्तव, चिराग गुप्ता, शैलेंद्र गुप्ता, मनोज गुप्ता, अजयवीर सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर आगामी श्रीरामलीला को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सहयोग और समर्पण का संकल्प लिया। नई कार्यकारिणी के गठन और आयोजन की तिथियों के घोषित होने से कस्बे में हर्ष का माहौल है, और लोग उत्सुकता से श्रीरामलीला का इंतजार कर रहे हैं।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर