कासगंज। कासगंज जनपद में पुलिस कार्यालय कासगंज स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों को शॉल एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शनिवार को पुलिस से अधिवर्षता आयु पूर्ण कर 05 पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक कासगंज श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक द्वारा सेवानिवृत्त कर्मियों को शॉल ओढ़ाकर एवं फूल मालाएं पहनाकर विदा किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा सेवानिवृत्त हुए कर्मियों द्वारा पुलिस विभाग को दिये योगदान की सराहना की गयी एवं भविष्य में भी यथासंभव विभाग का सहयोग करने की अपेक्षा की गई। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज, क्षेत्राधिकारी सहावर, प्रतिसार निरीक्षक कासगंज एवं सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के परिवारीजन एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर