–हाऊस वाइज प्रतियोगिता में वायु हाऊस का रहा दबदबा
–कबड्डी व खो-खो खेल का हुआ आयोजन

स्याना। बृहस्पतिवार को खेल दिवस पर नगर के अध्ययन पब्लिक स्कूल में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्या अनुष्का त्यागी ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। खेल प्रतियोगिताओं में कक्षा एक से कक्षा 12 तक के छात्रो ने भाग लिया। स्कूल प्रधानाचार्य अनुष्का त्यागी ने कहा कि खेलों के माध्यम से मानसिक विकास में वृद्धि होती है। किताबी ज्ञान के साथ साथ खेलकूद भी जरूरी है। इस दौरान खोखो, कबड्डी व वालीबाल आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।
प्रधानाचार्या ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। खेल शिक्षक रामबाबू ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान स्पर्श त्यागी, अक्षय त्यागी, विनय चौधरी, विपिन त्यागी व मनोज दिवाकर आदि मौजूद रहे।
ये हाऊस रहे विजेता
सब जूनियर वर्ग में कबड्डी व खो-खो दोनों में वायु हाऊस विजेता तथा जल हाऊस उपविजेता रहा। जूनियर वर्ग में कबड्डी में अग्नि हाऊस विजेता तथा धरा हाऊस उपविजेता रहा। वहीं इसी वर्ग में खो-खो खेल में वायु हाऊस विजेता तथा धरा हाऊस उपविजेता रहा।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर