स्याना। केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार लोगो को जागरूक कर पौधारोपण के प्रति बढ़ावा दे रही है व करोड़ो रुपए खर्च कर पौधे लगाने का काम कर रही है। वहीं नगर व क्षेत्र में लगातार वन विभाग व पुलिस कर्मियों की मिलीभगत से लकड़ी माफिया अवैध रूप से प्रतिबंधित हरे वृक्षों का कटान करने से बाज नहीं आ रहे है। बुधवार को अवैध रूप से आम की लकड़ी टैक्टर ट्रॉली में लेकर जाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो नगर के पट्टी डहर होली चौक मार्ग का बताया जा रहा है। वीडियो में आम के हरे पेड़ की लकड़ी को ट्रैक्टर ट्रॉली में लादकर ले जाया जा रहा है। लगातार नगर-क्षेत्र में हो रहे हरे वृक्षों के अवैध कटान में वन विभाग व पुलिस कर्मियों की संलिप्तता से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। जबकि लकड़ी माफिया, वनकर्मी व पुलिसकर्मी सरकार की वन महोत्सव के जरिए वृक्ष लगाओ वृक्ष बचाओ की योजना को भी पलीता दिखाने का काम कर रहे है, वही वन रक्षक व वन रेंजर हमेशा की तरह जांच कर कार्यवाही का राग अलाप रहे हैं।
वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है। जांच की जा रही है। वन रेंजर योगेश कुमार

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर