कासगंज : भिंड मुरैना के 26 वर्षीय युवक ने होटल के रुम में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। होटल मालिक की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मृतक के पास मिले दस्तावेजों से परिजनों को दी गई है। युवक किस काम से कासगंज आया था, इसका जिक्र होटल के अभिलेखों में दर्ज नहीं हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने एंट्री रजिस्टर को अपने कब्जे में ले लिया है मध्यप्रदेश के भिंड मुरैना निवासी अंकित सिंह पुत्र बिजेंद्र सिंह बुधवार की सुबह 7:30 बजे रोडवेज बस स्टेंड के निकट केके लॉज में पहुंचा था। शाम तक रुकने के लिए यहां कमरा बुक किया था। शाम को होटल संचालक ने रूम को खुलवाने का प्रयास किया तो रूम नहीं खुला और न ही कोई आवाज अंदर से आई। जानकारी होटल मालिक को दी गई। मौके पर पहुंचे होटल मालिक ने सूचना बस स्टेंड पुलिस चौकी कासगंज को दी। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम और सीओ सदर की पुलिस टीम ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो अंकित पंखे पर लटक रहा था। यह देखकर होटल मालिक के होश फाख्ता हो गये। पुलिस ने युवक के पास से मिले दस्तावेजों को खंगाला और जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
कैसे मिला बिना एंट्री के रूम
अकिंत को बिना एंट्री के रूम कैसे मिला, इसकी लाँज के रजिस्टर में कोई एंट्री नहीं है। पुलिस ने इस मामले की जानकारी होटल संचालक से की तो वह इस बारे में कोई जानकारी नहीं दे सके। पुलिस ने रजिस्टर को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस बारीकी से मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
सीओ बोले
रोडवेज बस स्टेंड के निकट केके लॉज में अंकित नाम के व्यक्ति का शव पंखे पर लटकता हुआ मिला है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। युवक मुरैना भिंड का रहने वाला है। यहां क्यों आया था और क्यों सुसाइड किया है, इस बारे में जानकारी की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।- विजय सिंह राणा, सीओ सदर।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर