सहावर : जनपद कासगंज के सहावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लखमीपुर के ताली गांव में लोगों ने गांव में चल रहे ठेके से परेशान होकर जिलाधिकारी मेधा रूपम को ज्ञापन सौंपा। लखमीपुर पंचायत के ताली गाँव में लगभग 10 वर्ष से एक शराब का ठेका चल रहा है। इसी ठेके की लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव की आबादी में एक शराब का ठेका स्थित है। जिस पर आये दिन शराबी शराब पीकर आने-जाने वाली महिलाओं व पुरुषों के साथ गाली-गलोंच करते हैं। आरोप है कि महिलाओं के साथ छेड़खानी भी की जाती है। विरोध करने पर शराबी मारपीट तक कर डालते हैं। इससे किसी भी समय गाँव में बड़ी घटना घटने की आशंका है। गाँव के शराबियों को शराब पीता देख अब गाँव के युवा व बच्चे भी शराब आदि का सेवन करने लगे हैं। परिवार के मुखिया जो भी कमाकर लाते हैं शराब आदि में खर्च कर देते हैं। फिर शराब के नशे में परिवार में आते ही मारपीट करने लगते हैं। इसी के चलते ग्रामीण महिलाओं ने कासगंज की कलेक्ट्रेट जाकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर