ऊंचागांव/बुलंदशहर। थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने गांव के ही एक व्यक्ति पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस चौकी पर तहरीर दी है।
रिपोर्टिंग पुलिस चौकी अमरगढ़ स्थित निवासी महिला ने दी तहरीर में आरोप लगाया है कि सरकार द्वारा दिया गया पट्टे की जमीन में शनिवार की सायं करीब साढ़े पांच बजे काम कर रही थी। उसी दौरान गांव निवासी एक व्यक्ति वहां आ गया और अकेली देखकर छेड़छाड करने लगा। उसका विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी। उसी दौरान महिला के कपड़े फाड़ दिये। महिला के सोर मचाने पर ग्रामीणों को अपनी तरफ आता देख आरोपी उसको और उसके पति को जान मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया। पीडि़ता ने पुलिस चौकी पर तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Author: Abhishek Agarwal
Reporter