
—साइकिल पर सवार होकर वॉक करने के लिए गया था प्रॉपर्टी डीलर
—घटना के बाद फॉरेंसिक टीम और पुलिस ने जुटाए साक्ष्य
—बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात हमलावरों ने बरसाई गोलियां
—सरेआम हत्या कर फरार हुए बदमाश
बुलंदशहर। सिकंदराबाद में साइकिल पर सवार होकर मॉर्निंग वॉक के लिए जा रहे प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी गई। रविवार की सुबह सिकंदराबाद निवासी प्रॉपर्टी डीलर यामीन सलमानी मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे। गुलावठी रोड स्थित इदरीश कॉलोनी के पास बदमाशों ने गोली मारकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी। प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। बाइक पर सवार होकर आए दो अज्ञात हमलावरों ने ताबातोड़ गोलियां बरसा कर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी। सिकंदराबाद कोतवाली पुलिस बाइक सवार बदमाशों की धर पकड़ के लिए कांबिंग कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया, वही परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। हर एंगल पर बारीकी से जांच की जा रही है।
