कासगंज। वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत अल्पसंख्यक प्रबुद्ध संवाद कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा क़े नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी, प्रदेश शोध विभाग प्रमुख अल्पसंख्यक मोर्चा डॉ एस एम नईम खान, क्षेत्रीय महामंत्री हेमंत राजपूत व जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस दौरान वक्फ संशोधन विधेयक के बारे में जानकारी दी गई।
मुख्य अतिथि एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक कमजोर वर्ग एवं मुस्लिम महिलाओं को आर्थिक व सामाजिक रुप से मजबूत करने में सहायक साबित होगा। वक्फ बोर्ड और उनके द्वारा नियंत्रित सम्पत्तियां भारत में इस्लामिक जीवन के महत्वपूर्ण अंग हैं। क्योंकि वे अनगिनत मस्जिदों, धार्मिक और परोपकारी संस्थानों के संरक्षक के रूप में कार्य करते हैं। डॉ एस एम नईम खान ने कहा यूपीए सरकार द्वारा प्रस्तुत वक्फ संशोधन अधिनियम 2013 ने वक्फ बोर्ड की शक्तियों का विस्तार करके मनमाने ढंग से भूमि अधिग्रहण को सक्षम करके पारदर्शिता की कमी और हितधारकों की चिंताओं को नजर अंदाज करने के साथ ही बिना किसी नियम कानून के फैसले किया गया। क्षेत्रीय महामंत्री हेमंत राजपूत ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक 2025 विरासत एवं व्यक्तिगत संपत्तियों के अधिकारों की सुरक्षा करेगा। मुस्लिम महिलाओं की आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में सुधार होगा। विपक्ष का एजेंडा नकारात्मक प्रचार से लोगों को भ्रमित करने का है। भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि सभी कार्यकर्त्ता अपने-अपने मंडलों में वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के बारे में चर्चा करें। वक्फ में सुधार से सबको लाभ मिलेगा। मंच पर डॉ ज्ञान प्रकाश गुप्ता, अनिल पुंधीर, राजवीर सिंह भल्ला, संजय सोलंकी, तारिक सिद्धकी, तोकीर अहमद व चमन सेठ मौजूद रहे,
इस दौरान सुरेश माहेश्वरी, अनुरोध प्रताप सिंह, रविन्द्र ब्रह्मचारी, केपी सिंह, रानू वर्मा, शरद गुप्ता, डॉ खूब सिंह, प्रदीप वर्मा, नन्द किशोर दिवाकर, डॉ शेलेन्द्र यदुवंशी, कुलदीप प्रतिहार, मयंक अग्रवाल, आदित्य काकोरिया, हरी सिंह, रंजीत प्रधान, मोहर सिंह, पवन यादव, अल्लादीन सैफी, समीर खान, नन्ने बाबू, परवेज अली, नौशाद अली, आलम सैफी व जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।

Author: Ramgopal Pathak
रिपोर्टर कासगंज