खबर पल पल की

May 4, 2025 11:22 pm

खबर पल पल की

May 4, 2025 11:22 pm

गंगा सप्तमी पर सोरों में श्री गंगा सभा के तत्वाधान में किया गया मां गंगा का दुग्धाभिषेक पूजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कासगंज। तीर्थ नगरी सोरों शूकर क्षेत्र में श्री गंगा सप्तमी महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।
तीर्थ नगरी सोरों के वराह विश्राम घाट पर सुबह मां गंगा भागीरथ और भगवान वराह का दुग्ध अभिषेक गंगा लहरी पाठ एवं मां गंगा की पहनावनी की गई। आचार्य धर्मधर द्विवेदी व राकेश खीर वालो ने मंत्रों उच्चारण के साथ मां गंगा का पूजन, मां गंगा का दुग्धाभिषेक व गंगा लहरी पाठ पूजन कराया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सोरों नगर पालिका अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे ने पूजन में भाग लिया। श्री गंगा सभा अध्यक्ष कैलाश चंद कटारे एवं महामंत्री ओम दर्शन, बबलू मोहल्लेदार, सोरों नगर पालिका अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे एवं गंगा सभा के पदाधिकारी द्वारा मां गंगा का दुग्धाभिषेक और पूजन किया गया। गंगा सप्तमी के अवसर पर श्री गंगा सभा महामंत्री ओम दर्शन व बबलू मोहल्लेदार ने शोभायात्रा के लिए मां गंगा और भागीरथ की नवीन प्रतिमा भेंट की। दोनों प्रतिमाओं का पूजन भी गंगा सभा महामंत्री बबलू मोहल्लेदार ने परिजनों सहित किया। श्री गंगा सभा महामंत्री बबलू मोहल्लेदार ने बताया कि दोपहर 4 से हर की पैड़ी सोमेश्वर घाट से मां गंगा की भव्य शोभायात्रा का भी आयोजन श्री गंगा सभा द्वारा किया जाएगा। कल 5 मई को हरकी पैड़ी मानस मंदिर पर भजन संध्या भंडारा का आयोजन भी श्रीगंगा सभा के तत्वाधान में किया जाएगा।।

कार्यक्रम में श्री गंगा सभा अध्यक्ष कैलाश चंद्र कटारे, महामंत्री बबलू मोहल्लेदार, अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे, आकाश महेरे, भाजपा नगर अध्यक्ष आदित्य कांकोरिया, मयूरेश दुबे, मुकेश महेरे, विष्णु चौधरी, सुधीर बाबा, डब्बू चौधरी, राम दर्शन महेरे, राम गोविंद महेरे, उमेश बोहरे, अमित अग्रवाल, जय किशन तिवारी, हेमंत त्रिगुणायत, राधाकृष्ण विजय, सीताराम दूबे, दीपक तिवारी, राहुल दूबे, राजीव तिवारी, विशोक अग्रवाल, गोविंद कटारे, सचिन चौधरी, शशांक दीक्षित, मोहन पंडा जी, सोनू दीक्षित, हर्ष तिवारी, कल्लू दरबार, अशोक मोहल्लेदार, राजेंद्र तिवारी पट्टा, पंकज तिवारी, हर्ष तिवारी, कल्लू दरबार, शशांक व मोहन पसनावत आदि लोग उपस्थित रहे।

 

Ramgopal Pathak
Author: Ramgopal Pathak

रिपोर्टर कासगंज

1
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!