नई दिल्ली/श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिससे शोक और आक्रोश का माहौल है। देश के विभिन्न हिस्सों में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए यज्ञ और श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की जा रही हैं, वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा भी फूट पड़ा है। देश भर में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर लोग हमले की मांग कर रहे हैं।

राजधानी दिल्ली, लखनऊ, जयपुर, और पटना समेत कई शहरों में नागरिकों ने कैंडल मार्च निकाले और पाकिस्तानी झंडे को जलाकर विरोध प्रदर्शन किए। लोगों ने सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है और आतंकी हमलों पर रोक लगाने के लिए कड़ा रुख अपनाने का आह्वान किया है।
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने भी इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है और आतंकियों की तलाश जारी है। इस घटना को लेकर राजनीतिक हलकों में भी हलचल तेज हो गई है और सभी दलों ने एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है।
प्रधानमंत्री ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

वहीं, मृतकों की आत्मिक शांति के लिए भी यज्ञ किए जा रहे हैं। जनपद बुलंदशहर के तहसील स्याना के अंतर्गत जवाहर इंटर कॉलेज बुकलाना में मृतकों की आत्मिक शांति के लिए यज्ञ किया गया। इसमें प्रबंध समिति सहित कॉलेज स्टाफ, विद्यार्थी तथा क्षेत्र के अनेक लोग शामिल रहे। विद्यार्थियों ने दो मिनट का मौन रख मृतकों की आत्मिक शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
इसी जनपद के कस्बा बुगरासी में भी युवाओं ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए तथा पाकिस्तान को जल्द सबक सिखाने की पुरजोर मांग की।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times