बुलंदशहर। जवाहर इंटर कॉलेज बुकलाना का इंटर का रिजल्ट 97 प्रतिशत रहा। वहीं, हाइस्कूल का रिजल्ट 94 प्रतिशत रहा है।




जानकारी देते हुए कॉलेज प्रधानाचार्य कमल सिंह ने बताया कि इंटर में 181 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें 175 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। इनमें तुषार कुमार ने सर्वाधिक 82 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि 79.6 प्रतिशत अंकों के साथ निक्की व चंचल ने द्वितीय तथा 79.2 प्रतिशत अंकों के साथ दीपांशु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।



वहीं, हाइस्कूल में 164 विद्यार्थियों के सापेक्ष 154 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इसमें 88.3 प्रतिशत अंकों के साथ हिमेश ने प्रथम, 86 प्रतिशत अंकों के साथ क्षमा ने द्वितीय तथा 85.5 प्रतिशत अंकों के साथ अजय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को कॉलेज स्टाफ तथा प्रबंध समिति ने शुभकामनाएं दी हैं।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times