–नमाज से पहले शहर इमाम ने नमाजियों को भाईचारा कायम रखने का संकल्प दिलाया
–नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिल ईद की बधाई दी
स्याना। नगर व क्षेत्र में ईद का त्यौहार सोमवार को जोश खरोश के साथ मनाया गया। ईदगाह पर ईद उल फितर की नमाज शांतिपूर्ण रुप से संपन्न हुई। अक़ीदमन्दों ने ईदगाह पहुंचकर मुल्क की सलामती एवं अमन चैन व खुशहाली के साथ अपने गुनाहों की माफी मांगी। नमाज के दौरान चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। सोमवार सुबह मौलाना मुफ्ती शाहिद ने हजारों नमाजियों को ईद उल फितर की नमाज अदा कराई। अकीदमन्दों ने अल्लाह की इबादत कर मुल्क की सलामती व खुशहाली एवं अमन चैन की दुआ मांगी। नमाजियों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान एसडीएम गजेंद्र सिंह, सीओ दिलीप सिंह, सीओ प्रखर पांडे, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यज्ञदत्त शर्मा व नगर पालिका ईओ सेवाराम राजभर सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times