बीबीनगर। 30 मार्च रविवार को को हिन्दू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड बीबीनगर के स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं, बुगरासी कस्बे में भी पथसंचलन निकाला गया। सभी स्वयंसेवक अनुशासित रहते हुए कदम से कदम मिलाकर पंक्तिबद्ध चलते दिखे। बीबीनगर में कार्यक्रम का एकत्रीकरण सरस्वती विद्या मंदिर गुलावठी रोड में किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पंकज कुमार, जिला प्रचारक बुलंदशहर रहे। महेंद्र सिंह विभाग के कुटुम्ब संयोजक, खंड के मा० खंड संघचालक बिजेंद्र सिंह, खण्ड कार्यवाह अमित कुमार सहित, लोकेंद्र सिंह, मास्टर कमलकांत कौशिक, मोहित शर्मा सहित समस्त खंड के कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित रहे।
वहीं बुगरासी में रामलीला मैदान से पथसंचलन का शुभारंभ किया गया जो सभी मुख्य मार्गों से होता हुआ वापस रामलीला मैदान पर सम्पन्न हुआ। इस दौरान लोगों ने कार्यकर्ताओं पर पुष्प वर्षा की।

Author: Vishal Gupta
संवाददाता बीबीनगर