बीबीनगर। यूपी के जिला बुलंदशहर के बीबीनगर थाना क्षेत्र के गांव बरकातपुर में ग्रामीण हुकमसिंह (65) जाटव का बुधवार सुबह घर के आंगन में खून से लथपथ शव मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है।
बीबीनगर के गांव बरकातपुर निवासी हुकमसिंह जाटव (65) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के आंगन में खून से लथपथ मिला। परिजनों ने पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। परिजनों ने बताया कि सुबह 5 बजे से पहले हुकमसिंह घेर से घर आए थे तभी पड़ोसियों ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजन हुकमसिंह को लेकर हापुड़ के एक निजी अस्पताल में गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक संजेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीक नहीं हो रहा है। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। रिपोर्ट के बाद आगे की कारवाई की जायेगी।पांच दिन पहले हुआ था बुग्गी व टेम्पो को खड़ा करने को लेकर विवाद।
थाना प्रभारी निरीक्षक संजेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के घर बराबर बराबर है। पाँच दिन पहले बुग्गी व टेम्पो खड़ा करने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। विवाद के बाद दोनो पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध तहरीर दी थी। जिसका गांव के ही लोगों की मौजूदगी में समझौता हो गया था। घर में घुसकर हत्या करने का आरोप गलत है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सब साफ हो जायेगा।

Author: Vishal Gupta
संवाददाता बीबीनगर