कासगंज। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में हो रही पशु चोरी की घटनाओं को दृष्टिगत जनपद में की जा रही चैकिंग कार्यवाही के दौरान थाना अमांपुर क्षेत्र से बकरे चोरी कर भाग रहे पिक-अप गाड़ी से अज्ञात बदमाशों का थाना अमांपुर पुलिस द्वारा पीछा किया गया। कासगंज अमांपुर रोड़ पर मण्डी के पास थाना कासगंज, एसओजी एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्तगणों को रोके जाने एवं पकडे जाने का प्रयास करने पर अभियुक्तगणों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से नाजायज शस्त्रों से फायर किये जाने पर पुलिस पार्टी द्वारा बचाव करते हुए पुलिस ने आत्मरक्षार्थ करते हुए बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें दोनों ओर से चली गोली के दौरान दोनों पशु चोर के पैर में गोली लगने से घायल होने पर तत्काल जिलाअस्पाल भेजा गया है। पुलिस कार्यवाही के दौरान घायल दोनों अभियुक्ततगणों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
अभियुक्ततगणों के कब्जे से चोरी किये 03 बकरे, 02 अवैध तमंचा मय 03 जिन्दा कारतूस व 04 खोखा कारतूस 315 बोर घटना में प्रयुक्त 01 गाड़ी मैक्स पिकअप गाड़ी बरामद हुई है। तीन अभियुक्तगण मौके से अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे हैं, जिनकी तलाश एवं गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। अभियुक्ततगण शातिर किस्म के पशु चोर हैं जिनके विरूद्ध पूर्व से दोनों के खिलाफ एक-एक दर्जन मुकदमा पंजीकृत हैं।

Author: Santosh Kumar
ब्यूरो चीफ : कासगंज