लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होली का त्योहार इस बार भी धूमधाम से मनाया गया। प्रदेश भर में रंगों की बरसात हुई और चारों ओर हंसी-खुशी का माहौल देखने को मिला। मथुरा, वृंदावन, काशी, लखनऊ, कानपुर और प्रयागराज समेत कई शहरों और गांवों में होली के विशेष आयोजनों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मथुरा-वृंदावन में रही विशेष धूम
श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा और वृंदावन में होली का विशेष आयोजन हुआ। गुलाल और अबीर से सजी गलियों में भक्तों ने जमकर रंग खेला। बांके बिहारी मंदिर में हुए फूलों की होली और लड्डू होली ने श्रद्धालुओं को आनंदित कर दिया। बरसाना की लट्ठमार होली भी खास रही, जहां महिलाओं ने पुरुषों पर लाठियां बरसाईं और प्रेम से सराबोर यह परंपरा सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बनी।

काशी में गंगा किनारे गूंजे रंगों के गीत
वाराणसी में होली की मस्ती गंगा घाटों पर भी देखने को मिली। काशी के प्रसिद्ध अस्सी घाट और दशाश्वमेध घाट पर श्रद्धालु रंगों में सराबोर दिखे। यहां के मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना के बाद लोगों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
लखनऊ और कानपुर में दिखा जबरदस्त उत्साह
राजधानी लखनऊ और औद्योगिक नगरी कानपुर में होली के जुलूस निकाले गए। घर-घर पकवानों की खुशबू बिखरी और गुझिया, मालपुआ, ठंडाई का विशेष आनंद लिया गया। युवाओं ने डीजे की धुनों पर झूमकर होली का जश्न मनाया।
प्रयागराज में संगम किनारे भक्तिमय होली
प्रयागराज में संगम तट पर श्रद्धालुओं ने स्नान कर होली खेली। अखाड़ों में साधु-संतों की होली भी आकर्षण का केंद्र रही, जहां गुलाल उड़ाकर भक्ति और उल्लास का संगम देखने को मिला।
मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई दी और सभी से भाईचारे और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, जिससे त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया।
होली के रंग में रंगा उत्तर प्रदेश
चाहे गांव हों या शहर, हर जगह रंगों की धूम देखने को मिली। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने इस रंगोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लोक गीतों, ढोल-नगाड़ों और हंसी-ठिठोली के बीच उत्तर प्रदेश एक बार फिर होली के रंग में सराबोर हो गया।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times