स्याना। श्रीमती दिलावरी देवी किसान कन्या डिग्री कॉलेज, चिंगरावठी में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेविकाओं ने साइबर सुरक्षा और ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव पर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान विशेषज्ञों ने छात्रों और स्थानीय लोगों को डिजिटल ठगी के बढ़ते मामलों से अवगत कराते हुए ऑनलाइन सुरक्षा के महत्वपूर्ण उपाय बताए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चिंगरावठी के चौकी प्रभारी महक सिंह बालियान ने ऑनलाइन ठगी से बचने की विस्तार से जानकारी दी। विशेष रूप से यह बताया गया कि अनजान लिंक पर क्लिक करना, संदिग्ध कॉल या मैसेज का जवाब देना और ओटीपी साझा करना कैसे साइबर धोखाधड़ी का कारण बन सकता है।
स्वयंसेविकाओं ने लोगों को साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर और शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया की भी जानकारी दी।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एचके वैश्य ने कहा कि डिजिटल युग में जागरूकता ही सुरक्षा की सबसे बड़ी ढाल है। उन्होंने सभी को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करने की अपील की।
शिविर में बड़ी संख्या में छात्राओं और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की शपथ ली।
इस दौरान डॉ. एचके वैश्य, अश्वनी शर्मा, बागेश्वर सिंह सलमा खातून, निशा, भारती आदि मौजूद रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times