
–दो मंजिला मकान गिरने से मची अफरातफरी
स्याना। बुधवार की दोपहर कोतवाली क्षेत्र के गांव नयाबास में दो मंजिला एक मकान भरभरा कर गिर गया, जिसकी चपेट में आकर एक बाइक व लाखों रुपए का सामान दबकर नष्ट हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव नयाबास में मालती देवी का मकान है। बुधवार की दोपहर दो मंजिला मकान का पिछला हिस्सा भरभरा कर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से मकान में खड़ी बाइक व लाखों रुपए का सामान दबकर नष्ट हो गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि होने से बच गई। मालती देवी के पुत्र प्रेमचंद ने बताया कि वह कार्य के चलते बुलंदशहर गया हुआ था जबकि पत्नी ममता खेतों पर कार्य करने गई हुई थी। मामले की राजस्व विभाग को सूचित किया गया है। एसडीएम गजेंद्र सिंह सिंह ने बताया कि मकान गिरने की सूचना पर तहसीलदार व संबंधित लेखपाल को जांच के लिए भेजा गया है। किसान की आर्थिक सहायता के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा जायेगा।
