–कार्यकर्ताओं ने बैठक कर बनाई रणनीति
स्याना। सपा कार्यकर्ताओं ने मासिक बैठक का आयोजन किया। कार्यकर्ताओं ने बैठक आयोजित कर रणनीति बनाई। नगर अध्यक्ष शफीक चौधरी के आवास पर हुई बैठक की
अध्यक्षता नगर अध्यक्ष शफीक चौधरी व संचालन नगर महासचिव पूर्व सभासद रामबाबू जाटव ने किया। बैठक के मुख्य अतिथि प्रभारी रमाशंकर लोधी ने नगर कमेटी की समीक्षा की। प्रभारी ने कहा जिस तरह स्याना नगर मे ईमानदारी से काम चल रहा है। संगठन मजबूत है। इसी तरह गावों मे भी संगठन मजबूत किया जाना अति आवश्यक है। तभी स्याना विधानसभा क्षेत्र मजबूत होगा। पूर्व विधायक व पूर्व राज्यमंत्री राकेश त्यागी ने कहा भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार, सरकारी मशीनरी की निरंकुशता तथा जनता के उत्पीड़न व बढते अपराधो की घटनाओं से जनता में त्राहि-त्राहि है। अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष ताहिर अली सैफी ने कहा कि समाजवादी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता जनता के हितो के लिये संघर्ष करने के लिये तैयार है। स्याना नगर अध्यक्ष शफीक चौधरी सभासद ने कहा कि समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता अनुशासन के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा घर घर वोट सत्यापन अभियान व नई वोट बनाने तथा पहले से मौजूद वोट की सुरक्षा पर अलर्ट रहकर अहम भूमिका निभाने में योगदान दे। बैठक में पूर्व नगर अध्यक्ष बब्लू चौधरी, नगर मीडिया प्रभारी पूर्व सभासद आशीष जाटव, जिला सचिव इब्राहिम खां, अल्पसंख्यक सभा पूर्व जिला उपाध्यक्ष फहीम चौधरी, सपा वरिष्ठ नेता शब्बू चौधरी, इसलाम मेवाती, स्याना ब्लॉक अध्यक्ष रिंकू त्यागी, नगर उपाध्यक्ष पूर्व सभासद अबरार हाशमी, जय प्रकाश सिंह, अल्पसंख्यक सभा नगर अध्यक्ष नाजिम चौधरी, यूथ जिला सचिव फरमान सलमानी, नगर उपाध्यक्ष आकिल चौधरी, नगर कोषाध्यक्ष संजीव बाल्मिकी, राशिद, नगर सचिव अथर चौधरी, पूर्व सभासद शिवओम सोडी, पूर्व सभासद छोटे सादिक, सुरेन्द्र गौतम, ओमकार, यामीन खां, दीपक यादव, अनुज प्रजापति, संदीप प्रजापति, अरविन्द शर्मा, शाह बिलाल, आकिल चौधरी, फैजान सलमानी, सिराज सैफी, समीर चौधरी, सगीर चौधरी, सुलेमान चौधरी, मुन्शी,बुन्दू चौधरी व इरफान चौधरी आदि मौजूद रहे।
