खबर पल पल की

May 2, 2025 6:56 pm

खबर पल पल की

May 2, 2025 6:56 pm

शहर के निजी अस्पताल में प्रसव के बाद जच्चा की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कासगंज: शहर के दुर्गा कॉलोनी में स्थित एक निजी नर्सिंग होम में 25 वर्षीय महिला का ऑपरेशन से प्रसव होने के कुछ दिनों बाद तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजनो ने नर्सिंग होम पर जमकर हंगामा काटा। आपको बता दें सोरों थाना क्षेत्र में आने वाले गांव सियारपुर की निवासी एक 25 वर्षीय महिला सुमन पत्नी अखिलेश को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों द्वारा शहर के दुर्गा कॉलोनी में स्थित एक निजी नर्सिंग होम कमला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां दिनांक 06 सितंबर को डॉक्टर ने बताया कि सुमन का ऑपरेशन करके ही प्रसव कराया जा सकता है। ऐसा नहीं किया तो जच्चा और बच्चा दोनों की जान को खतरा हो सकता है। अगर आपकी सहमति हो तो हम ऑपरेशन करके सुमन का प्रसव करा दें। परिजनों ने आपस में विचार कर डॉक्टर को ऑपरेशन करके प्रसव कराने की सहमति दे दी। चिकित्सकों द्वारा सुमन का 06 सितंबर को ऑपरेशन करके प्रसव कराया गया। सुमन ने एक बच्ची को जन्म दिया। लेकिन ऑपरेशन के बाद सुमन की तबियत बिगड़ती चली गई। चिंतित परिजनों ने जब डॉक्टर से पूछा कि इलाज के बाबजूद भी सुमन की हालत में सुधार क्यों नहीं हो रहा तो चिकित्सकों द्वारा बोला गया हम पूरा प्रयास कर रहे हैं। सुमन को जल्द ही आराम हो जायेगा। आप लोग धैर्य बनाए रखें। लेकिन बाद में सुमन की हालत और भी ज्यादा खराब होने लगी तो चिकित्सकों ने सुमन को कमला नर्सिंग होम से अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया। परिजनों का कहना है कि हम सुमन को निजी एंबुलेंस द्वारा अलीगढ़ लेकर गए, लेकिन तबियत ज्यादा खराब होने की वजह से किसी हॉस्पिटल ने उसे भर्ती नहीं किया। इसलिए हम सुमन को खुर्जा ले गए जहां सुमन ने दम तो़ड दिया। उसके बाद मृतक सुमन के परिजन सुमन का शव को कासगंज के कमला नर्सिंग होम पर ले आए और गुस्साए परिजनों ने नर्सिंग होम पर जमकर हंगामा काटा। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस बल के साथ कासगंज थाना के कोतवाल ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया तथा शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पर स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। बाद में परिजनो ने आपस में समझौता कर सुमन का पोस्टमॉर्टम कराए बिना घर ले गए। आपको बता दें सुमन की एक डेढ़ वर्ष की बच्ची है तथा सुमन ने जिस नवजात बच्ची को जन्म दिया वो फिलहाल स्वस्थ है। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा था। वहीं पुलिस का कहना हैं कि हमें परिजनों की ओर मृतक सुमन के मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। मृतक सुमन के परिजनों द्वारा अगर तहरीर दी जाती है तो दोषियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Akshit Agarwal
Author: Akshit Agarwal

सीनियर एडिटर

1
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!