कासगंज। जनपद कासगंज के सिकन्दरपुर वैश्य थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक अपनी बहन से बात करते पकड़ने पर भाई व पिता ने प्रेमी की गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस ने प्रेमिका के पिता व भाई सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आलाकत्ल, एक लाइसेन्सी बन्दूक, एक तमंचा, पांच जिन्दा व दो खोखा कारतूस सहित घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व प्लास्टिक पल्ली बरामद किया है।
बतादें कि जनपद कासगंज के सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के नरदौली गाँव में प्रेम प्रसंग को लेकर एक युवक की हत्या की गई थी। इस मामले में युवक के पिता ने प्रेमिका के पिता व भाई सहित पांच लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया था। इसी के चलते पुलिस ने प्रेमिका के पिता हरिश्याम व भाई प्रदीप सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी हरिश्याम ने बताया कि अंकुल उनकी पुत्री से प्रेम सम्बन्ध बनाये हुए था तथा बात करता था। जिससे गांव एवं आसपास में बदनामी हो रही थी और मना करने पर अंकुल नहीं मान रहा था। बीती 12 मई की रात्रि में अंकुल जब पुत्री से मिलने आया तो भाई प्रदीप ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और तमंचे से दो गोली मार दी। बाद मे हरिश्याम ने भी अपनी लाइसेंसी बंदूक से दो गोली मारकर हत्या कर दी और अंशुल के शव को पल्ली में बांधकर मोटरसाइकिल से ग्राम नरदौली के जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को संबंधित धाराओं में जेल भेजने की कार्यवाही की है, साथ ही अन्य दो आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं।

Author: Ramgopal Pathak
रिपोर्टर कासगंज