खबर पल पल की

May 1, 2025 11:23 am

खबर पल पल की

May 1, 2025 11:23 am

टेबलेट और स्मार्टफोन वितरण से चमके चिंगरावठी डिग्री कॉलेज की छात्राओं के चेहरे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

स्याना। जनपद बुलंदशहर के तहसील स्याना के श्रीमती दिलावरी देवी किसान कन्या पीजी कॉलेज चिंगरावठी में 09 दिसंबर का दिन ऐतिहासिक रहा, जब छात्राओं को टेबलेट और स्मार्टफोन का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम सरकार की डिजिटल इंडिया पहल के तहत आयोजित किया गया, जिसमें छात्राओं को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने और उनके अध्ययन में सहूलियत प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया।

कार्यक्रम के दौरान कॉलेज परिसर में छात्राओं के चेहरों पर खुशी और उत्साह साफ झलक रहा था। उन्होंने कहा कि इन उपकरणों से उनकी पढ़ाई और डिजिटल तकनीक में दक्षता बढ़ेगी। एक छात्रा ने कहा, “अब हमें ऑनलाइन क्लासेस और अध्ययन सामग्री तक आसान पहुंच होगी। यह हमें आधुनिक युग के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने में मदद करेगा।”

कॉलेज प्रशासन ने भी इस पहल की सराहना की। उन्होंने बताया कि तकनीक के माध्यम से शिक्षा को सशक्त बनाने का यह कदम छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाएगा। इस अवसर पर उपस्थित महाविद्यालय के अध्यक्ष अजयपाल सिंह ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे इन उपकरणों का सही उपयोग कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं।

यह पहल न केवल छात्राओं को शैक्षणिक रूप से सशक्त बनाएगी, बल्कि समाज में डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने में भी सहायक सिद्ध होगी।

कॉलेज कोड 014 के 92 छात्राओं को मिले स्मार्टफोन व टेबलेट

कॉलेज कोड 014 के परास्नातक में 9 छात्राओं को टेबलेट तथा स्नातक की 83 छात्राओं को स्मार्टफोन दिए गए। वहीं, कॉलेज कोड 501 के 33 बीएड प्रशिक्षुकों को भी स्मार्टफोन दिए गए। इससे पूर्व 202 छात्राओं को भी स्मार्टफोन व टेबलेट दिए जा चुके हैं।

ये रहे उपस्थित

कॉलेज अध्यक्ष अजयपाल सिंह, प्रबंधक उर्मिला चौधरी, प्राचार्य डॉ. एचके वैश्य, डॉ. गीतिका चौधरी, अश्वनी शर्मा आदि स्टाफ सहित गणमान्य लोग रहे।

The Hindustan Times
Author: The Hindustan Times

Admin@The hindustan times

2
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!