बुगरासी। क्षेत्र के गांव घुंघरावली में बुखार के चलते साढ़े तीन साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची को छह दिन पहले बुखार आया था। मंगलवार को बच्ची को बुलंदशहर से इलाज के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा था। रास्ते में ही बच्ची की मौत हो गई। बच्ची को डेंगू बुखार बताया जा रहा है।
गांव घुंघरावली निवासी नरेश चंद की साढ़े तीन साल की बेटी गुन्नू की बुखार के चलते मंगलवार को मौत हो गई है। पीड़ित पिता नरेश चंद ने बताया कि उनकी साढ़े तीन साल की बेटी गुन्नू को 31 अक्टूबर की रात बुखार आया था। परिजन सुबह सवेरे गुन्नू को स्याना इलाज के लिए निजी क्लीनिक पर ले गए। चिकित्सक ने तीन दिन की दवा दी लेकिन गुन्नू को आराम नहीं हो पाया। आराम नहीं होने पर रविवार को गुन्नू का टेस्ट कराया तो टेस्ट में डेंगू के साथ शरीर में इंफेक्शन बताया गया। क्लीनिक पर डेंगू के इलाज की विशेष सुविधा नहीं होने के कारण परिजन गुन्नू को तत्काल इलाज के लिए बुलंदशहर एक निजी क्लीनिक पर ले गए। वहाँ चिकित्सक ने स्याना में कराई गई रिपोर्ट के आधार पर इलाज करना शुरू कर दिया। नरेश चंद ने बताया कि गुन्नू को स्वास्थ्य लाभ नहीं हुआ। सोमवार को गुन्नू का पेट फूलना शुरू हो गया। चिकित्सक ने तुरंत गुन्नू का टेस्ट कराया तो गुन्नू की बॉडी में इंफेक्शन काफी बढ़ चुका था। गुन्नू का बीपी नापा गया तो उसकी रीडिंग तक मशीन में शो नहीं हो रही थी। स्थिति नाजुक होने पर परिजन गुन्नू को इलाज के लिए दिल्ली ले जाने लगे। लेकिन रास्ते में ही गुन्नू कि मौत हो गई। गुन्नू की मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया। मंगलवार को बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। परिजनों के अनुसार गुन्नू को डेंगू बुखार हुआ था तथा शरीर में इंफेक्शन फैलने लगा था।

Author: Abhishek Agarwal
Reporter