बुगरासी। विजयी दशमी के अवसर पर शनिवार को बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक के रूप में श्रीराम सेवा समिति (रजि.) ने बैठक का आयोजन किया। मूलचंद राणा के आवास पर हुई इस बैठक में समाज में व्याप्त नकारात्मक शक्तियों, जैसे हिंसा, भ्रष्टाचार, और अन्य सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई करने का संकल्प लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश लोधी ने कहा कि सभी प्रतिनिधियों ने कहा कि दशहरा केवल रावण के पुतले को जलाने का पर्व नहीं है, बल्कि यह हमारे भीतर और समाज में मौजूद बुराइयों को खत्म करने का भी प्रतीक है। जब तक हम अपने अंदर की बुराई और अहम का त्याग नहीं करेंगे तब तक किसी भी त्योहार का सकारात्मक मतलब नहीं रह जाता है। समिति महासचिव मुंशी रमेश चन्द लोधी ने कहा कि समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों को आगे आकर अहिंसा, सत्य, और नैतिकता को बढ़ावा देने के लिए व्यापक कार्यक्रमों और अभियानों की योजना बनाई बनाने की जरूरत है। साथ ही, युवाओं को नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूक करने के लिए शिक्षा और संस्कार आधारित कार्यशालाओं का आयोजन समय-समय पर किया जाना चाहिए।
बैठक के समापन पर सभी ने एक स्वर में यह प्रण लिया कि वे अच्छाई की विजय को सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे और समाज को एक बेहतर और सुरक्षित दिशा में ले जाने का प्रयास करेंगे।
ये लोग रहे उपस्थित
अध्यक्ष ओमप्रकाश लोधी, महासचिव मुंशी रमेश चंद लोधी, जसवंत सिंह ओहदेदार, डॉ. संतोष चौहान, जगदीश राणा, महेश चन्द फौजी, प्रभाष चौहान, ईश्वर चन्द शर्मा, अशोक अग्रवाल, योगेश चौहान।

Author: Abhishek Agarwal
Reporter