कासगंज: सोरों थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोरों सहावर मार्ग पर टिंबरपुर के समीप कल शाम 05:30 बजे के करीब एक बाइक सवार को डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। डंपर चालक डंपर छोड़ के मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल मामों मोर्चरी पर रखवा दिया है।
सहावर थाना क्षेत्र में आने वाले गांव गंगपुर के निवासी सुरेशचंद्र पुत्र भोजराज कल मोटरसाइकिल से सोरों अपने किसी रिश्तेदार की अंत्येष्टि में आए थे। वहां से फ्री होकर जब सुरेशचंद्र सोरों सहावर मार्ग से होकर अपने गांव जा रहे थे। 08 अक्टूबर शाम को करीब 05:30 बजे टिंबरपुर के पास सोरों की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने अनियंत्रित होकर सुरेशचंद्र की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी, जिसमे सुरेशचंद्र बुरी तरह घायल हो गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। डंपर चालक मौके से डंपर छोड़ के फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर संयुक्त जिला चिकित्सालय मामों में मोर्चरी पर रखवा दिया। ताकि मृतक सुरेशचंद्र का पोस्टमॉर्टम हो सके।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर