
स्याना। सोमवार की सुबह नगर के स्टेट हाईवे मार्ग स्थित बाबूजी कल्याण सिंह पार्क के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगो की मदद से घायल युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने घायल युवक की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रैफर कर दिया, वही उपचार के लिए हायर सेंटर ले जाते हुए रास्ते में युवक की मौत हो गई। नगर के मौहल्ला शिवपुरी निवासी राहुल शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पीड़ित का रिश्तेदार मौहल्ला गढ़ी थाना पिलखुवा निवासी अमन शर्मा नगर में पीड़ित के घर ही रहता है। सोमवार की सुबह अमन शर्मा उम्र 20 वर्ष बाइक पर सवार होकर गढ़ मार्ग की तरफ जा रहा था। इसी दौरान नगर के स्टेट हाईवे मार्ग स्थित बाबूजी कल्याण सिंह पार्क के समीप अनियंत्रित ट्रक ने अमन शर्मा की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अमन शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगो की मदद से घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रैफर कर दिया, वही उपचार के लिए हायर सेंटर ले जाते हुए रास्ते में युवक की मौत हो गई। सीओ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है। ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है। परिजनों की तहरीर पर भारतीय न्यायिक संहिता की धारा 286, 106(1),324(4) के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

