कासगंज: जनपद में 20 वर्षीय युवक को कोवरा सांप ने काट लिया। वहीं सांप के काटने से युवक बेहोश हो गया, जिसे इलाज़ के लिए कासगंज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं जिस सांप ने युवक को काटा था, उस सांप को ग्रामीण पकडकर एक डिब्बे में बंद करके जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। फिलहाल घायल युवक का इलाज़ जिला अस्पताल में किया जा रहा है, और युवक की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

आपको बता दें कि कासगंज जिले की कोतवाली कासगंज क्षेत्र के गांव नगला लोधी में एक 20 वर्षीय युवक को सांप ने काट लिया। वहीं सांप के काटने के बाद से युवक सचिन पुत्र मेघ सिंह अचेत अवस्था में बेहोश होकर गिर गया। जिसे ग्रामीणों ने तुरंत इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के द्वारा तुरंत युवक का इलाज़ शुरु किया गया। डॉक्टरों के मुताविक युवक की जान अब खतरे से बाहर है। सबसे बड़ी बात ये रही की जिस कोबरा सांप ने सचिन को काटा था, उस कोबरा सांप को धन सिंह नाम का व्यक्ति पकड़ने के बाद एक डिब्बे में बंद करके जिला अस्पताल में डॉक्टरों को दिखाने के लिए लेकर पहुंचा था।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर