कासगंज। सदर कोतवाली क्षेत्र में एक चार वर्षीय बच्ची जो अपनी ननिहाल गई हुई थी। ननिहाल का ही पड़ोसी प्रदीप जोशी ने बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर एकांत कमरे में के जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। बच्ची की माता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश पर विशेष टीम का गठन कर आरोपी प्रदीप को 24 घंटे के अंदर नदरई नगर पिकनिक प्वाइंट के पास पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी से एक अवैध तमंचा एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद किया है। घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धाराओं में अलग से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Author: गौरव कुमार
जिला प्रभारी कासगंज