स्याना। बृहस्पतिवार को हिन्दजन सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने नगर में जागरूकता अभियान चलाकर आमजन को पम्पलेट वितरित कर नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया। समिति अध्यक्ष ललित त्रिवेदी ने कहा कि वर्तमान में समाज खासकर युवा वर्ग नशे के आगोश में जकड़ता जा रहा हैं, जोकि चिंता का विषय हैं। युवाओं को जागरूक करने की आवश्यकता है। समिति सदस्य अशरफ मीर ने कहा कि वर्तमान में नशा की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी हैं। नशा नाश की जड़ हैं। युवा शिक्षा व रोजगार पर ध्यान दे। इस दौरान कार्यकर्त्ताओं ने नगर में दर्जनों स्थानों पर लोगो को नशा मुक्ति का संकल्प भी दिलाया। अभय त्रिवेदी, आसिफ, कुलदीप कुमार, धर्मेन्द्र सिंह व रोहित आदि मौजूद रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times