खबर पल पल की

May 16, 2025 4:28 am

खबर पल पल की

May 16, 2025 4:28 am

फुटबॉल में परदादा परदादी की टीम ने मेरठ को दी शिकस्त

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बीबीनगर। दो दिवसीय मंडलीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन में परदादा परदादी इंटर कॉलेज अनूपशहर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ए एस इंटर कॉलेज मेरठ को 1-0 से शिकस्त देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बीबीनगर के स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज में दो दिवसीय मंडलीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ कॉलेज के उप प्रधानाचार्य सुधीर कुमार सिंह एवं वरिष्ठ प्रवक्ता रूप किशोर ने संयुक्त रूप से किया। उप प्रधानाचार्य ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से छात्रों में अनुशासन की भावना का विकास होता है एवं छात्र मनोवैज्ञानिक रूप से भी मजबूत होते हैं। मैच के पहले दिन परदादा परदादी इंटर कॉलेज अनूपशहर ने ए एस इंटर कॉलेज मेरठ को 1-0 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन दुर्ग विजय सिंह शारीरिक शिक्षक स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज बीबी नगर ने किया। निर्णायक मंडल में अजय तिवारी, कुमारी मुनीता पाल, धर्मेंद्र कैथल, रूपक चौधरी, बृजेश शर्मा व बृजेश सिंह रहे। रेफरी की भूमिका सफीउर रहमान एवं दीपांशु कश्यप ने संयुक्त रूप से निभाई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उमेश तेवतिया, विक्रम सिंह, संजय सिंह, चेतन शर्मा, राजकुमार सिंह, प्रवीन कुमार, शोभित शर्मा, सुशील शर्मा, रिंकी, हरिओम पांडेय, जयप्रकाश वर्मा दारदा, शाहरुख खान मेरठ, कृतिका सिंह आज उपस्थित रहे ।

Vishal Gupta
Author: Vishal Gupta

संवाददाता बीबीनगर

1
0

Leave a Comment

Read More

17
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!