खबर पल पल की

May 12, 2025 3:23 pm

खबर पल पल की

May 12, 2025 3:23 pm

पूर्व सैनिक संगठन ने आपात स्थिति से निपटने को लगाया सुरक्षा जागरूकता कैंप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

–ग्रामीणों को युद्ध जैसी आपातकालीन स्थिति से निबटने को दिया प्रशिक्षण।

कासगंज। वर्तमान में भारत और पाकिस्तान के मध्य तनावपूर्ण स्थित के मद्देनजर पूर्व सैनिक संगठन ने गांव सैलई में रविवार को सुरक्षा जागरूकता कैंप का आयोजन किया। इस कैंप के माध्यम से ग्रामीणों को युद्ध जैसी आपातकालीन स्थितियों से निपटने के गुर सिखाए गए। पूर्व सैनिक कमांडर जगवीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किए गए कैंप में पूर्व हवलदार शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि युद्ध के दौरान अपने परिवार एवं साथियों को धमाकों से बचाने के लिए यथासंभव अंडरग्राउंड में छुप जाना चाहिए। वहीं, पूर्व कैप्टन धर्मेंद्र सोलंकी ने ग्रामीणों को प्रशिक्षित करते हुए बताया कि रासायनिक हथियारों के प्रयोग के दौरान सर्वप्रथम चेहरे को मास्क से ढक लेना चाहिए। यदि मास्क उपलब्ध न हो तो किसी कपड़े अथवा रुमाल से मुंह को ढककर जमीन पर नीचे मुंह करके सीधा लेट जाना चाहिए।

पूर्व कैप्टन सत्य प्रकाश राजपूत ने कैंप के दौरान सभी ग्रामीणों को युद्ध में घायल होने की स्थिति में अपने साथी को सुरक्षित स्थान पर ले जाने का डेमो दिखाया। आग लगने की स्थिति से निपटने, हाथों से स्ट्रेचर बनाकर, एवं हाथों से सहारा देकर घायल व्यक्ति प्राथमिक उपचार हेतु अथवा बुजुर्ग को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के विभिन्न तरीके एवं गुर सिखाए गए। पूर्व सैनिकों द्वारा साझा किए गए अपने अनुभवों को पाकर सभी ग्रामीण खासा रोमांचित हुए।

इस दौरान पूर्व कैप्टन मेगेंद्र सिंह, पूर्व कैप्टन एपी पाराशर, पूर्व सूबेदार डालचंद्र, पूर्व हवलदार खूब सिंह व पूर्व हवलदार लोकपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Ramgopal Pathak
Author: Ramgopal Pathak

रिपोर्टर कासगंज

2
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!