खबर पल पल की

May 1, 2025 8:54 pm

खबर पल पल की

May 1, 2025 8:54 pm

एसएसपी ने कोतवाली का किया औचक निरीक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

स्याना। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने मंगलवार की रात्रि कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। उन्होनें अभिलेखों को आधाविधिक रखने व हर तरह की शिकायतों को कंप्यूटर में दर्ज करने की हिदायत दी। कोतवाली प्रभारी को निर्देशित किया कि हर पीड़ित की बात सुनें, जिससे उसे तत्काल संतुष्टि मिले। इससे पुलिस की कार्यशैली से लोगों में विश्वास पैदा होगा। मंगलवार की देर रात्रि कोतवाली पहुंचे एसएसपी ने अभिलेखों के रख-रखाव का जायजा लिया। अपराध रजिस्टर, विवेचना रजिस्टर, प्रार्थनापत्र, आईजीआरएस, रिकॉर्ड, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, हवालात, मालखाना, शौचालय व साफ-सफाई का बारीकी से निरीक्षण किया। एसएसपी ने कहा कि हर हाल में पुलिस को जनता के प्रति जवाबदेह होना चाहिए। हर पीड़ित को कम समय में न्याय मिले। सामान्य वाद को मौके पर ही निपटा कर पीड़ित को संतुष्ट करें। उन्होंने लंबित विवेचनाओं के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान सीओ प्रखर पांडेय व कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
The Hindustan Times
Author: The Hindustan Times

Admin@The hindustan times

2
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!