पटियाली (कासगंज)। थाना क्षेत्र के गांव हथौड़ा खेड़ा निवासी 35 वर्षीय सत्यवीर पुत्र रामदास शनिवार सुबह गंभीर हादसे का शिकार हो गया। वह मजदूरी के लिए पटियाली क्षेत्र के गांव धनपुरा में धान की बुवाई करने गया था, तभी अचानक हाई टेंशन विद्युत लाइन टूटकर उसके ऊपर गिर गई। करंट की चपेट में आकर सत्यवीर गंभीर रूप से झुलस गया।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजनों व ग्रामीणों ने उसे तत्काल पटियाली सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में भी स्थिति चिंताजनक होने के कारण डॉक्टरों ने उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
परिजनों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं और उचित मुआवजे की मांग की है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को भी मामले की सूचना दे दी गई है।

Author: गौरव कुमार
जिला प्रभारी कासगंज