खबर पल पल की

May 2, 2025 6:16 pm

खबर पल पल की

May 2, 2025 6:16 pm

विकासखंड सोरों के ग्राम सियारपुर में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कासगंज: यूपीडास्प कासगंज द्वारा संचालित नमामि गंगे ईओएफसी जैविक खेती परियोजना द्वितीय चरण के अंतर्गत आज विकासखंड सोरों के ग्राम सियारपुर में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे कृषकों को कृषि विभाग से रिजवान हुसैन बीटीएम और सेवा प्रदाता संस्था ईकोआ से मनोज कुमार पालीवाल, परियोजना प्रभारी ने जैविक खेती के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी के साथ साथ किसान हित अन्य योजनाओं के बारे में दी। कृषकों को हरी खाद लगाने के फायदे, प्रोत्साहन राशि (डीबीटी) के बारे मे जानकारी दी गई। कृषकों को जीवामृत, बीजामृत, वेस्ट डी कंपोजर, दशपर्णी, निमास्त्र, बर्मी कम्पोस्ट, प्रोम आदि जैविक इनपुट को बनाने व उसके प्रयोग करने करने की विधि को बताया व ग्लोबल सर्टिफिकेशन सोसायटी (त्ब्) से हेम सिंह ने पीजीएस प्रमाणीकरण, स्कोप सर्टिफिकेट के बारे में जानकारी देते हुए समूह लीडर को स्कोप सर्टिफिकेटस भी वितरित किये। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान किसानों ने अपनी समस्याओं का प्रश्नोत्तर के माध्यम से समाधान भी किया। इसमें संस्था के एलआरपी प्रवीन कुमार, सचित गुप्ता व समूह संयोजक सहित समूह के कृषक उपस्थित रहे।

Akshit Agarwal
Author: Akshit Agarwal

सीनियर एडिटर

1
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!