– दो आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
स्याना। नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने अपने पति व एक युवक पर नशीली बिरयानी खिलाकर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके रिश्ते के भतीजे ने उसे नशीली बिरयानी खिला दी। इसके बाद आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली। महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि उक्त कृत्य में उसका पति भी शामिल है। महिला ने दोनों आरोपियों को नामजद करते हुए तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है। कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि दूसरे आरोपी की भी जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी। आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
