स्याना। पहलगाम हमले के जवाब में मंगलवार आधी रात किए गए भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बुधवार को एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया व एसडीएम गजेंद्र सिंह को अभिवादन पत्र सौंपकर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री का आभार जताया। बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि मंगलवार की रात भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला कर उन्हें मिट्टी में मिलाकर देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है। भारत माता की जय, जय हिंद, वंदे मातरम जैसे नारे लगाते हुए बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पाकिस्तान को माकूल जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। इस दौरान बार एसोसिएशन महासचिव अजीत कुमार सिरोही, जमील अहमद, कैलाशचंद, कांति चौहान व राहुल कुमार आदि मौजूद रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times