स्याना। लोगो की शिकायतों के समाधान के लिए आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस कुछ अधिकारियों की लापरवाही से मात्र औपचारिक साबित हो रहे हैं। फरियादी निस्तारण की आस में लगातार चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कुछ अधिकारियों की लापरवाही के कारण समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। शनिवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में एक अधिकारी मोबाईल में गेम खेलता हुआ नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में मोबाईल में गेम खेलते अधिकारी नहर बाई विभाग में जिलेदार बताया जा रहा है। वही, वायरल वीडियो नगर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। एसडीएम गजेंद्र सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है। संबंधित अधिकारी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया जा रहा है। जांच में दोषी मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times