स्याना। कोतवाली क्षेत्र के गांव महाव में अज्ञात कारणों से सात किसानों के 12 बोंगे बिटोरों में आग लग गई। किसानों ने विद्युत लाइन की चिंगारी से बोंगे बिटोरों में आग लगने की बात कही है। वही, सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड व पुलिस ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन जब तक सभी बोंगे बिटोरों जलकर खाक हो गए। बुधवार की दोपहर कोतवाली क्षेत्र के गांव महाव में थल मार्ग पर किसान सुंदर सैनी के खेत के समीप तालाब के किनारे रखे 12 बोंगे बिटोरों में अचानक आग लग गई। किसानों ने आग बुझाने की कोशिश की। कोशिश नाकाम रहने पर किसानों ने फायर बिग्रेड व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड व पुलिस टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन जब तक बोंगे बिटोरों जलकर खाक हो गए। किसान रामदत्त, बट्टू, सोनू, मोहित, सुमित, डिगला व बिजेंद्र ने बताया कि खेत के ऊपर से जा रही विद्युत लाइन की चिंगारी से बोंगे बिटोरों में आग लगी है। जिससे हजारों रुपए का नुकसान हुआ है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times