खबर पल पल की

July 21, 2025 11:49 pm

खबर पल पल की

July 21, 2025 11:49 pm

ब्रजघाट से रूट डाइवर्ट, बुगरासी में लग रहा जाम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एनएच-9 रूट डाइवर्ट से बुगरासी में जाम की स्थिति

बुगरासी। एनएच-9 रूट डाइवर्ट होने से बुगरासी से निकल रहे वाहनों के चलते बुगरासी में जाम की समस्या पैदा हो रही है। वाहनों के मोहल्ला भूड़वाला बाजार से आने कारण चामुंडा मंदिर के पास वाहनों की कतारों के चलते जाम की स्थिति बन रही है।
सावन के हर सोमवार को ब्रजघाट से जल भरकर शिवभक्त अपने क्षेत्र के शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं। इसके लिए शुक्रवार से एनएच-9 रूट ब्रजघाट से डाइवर्ट किया जाता है। रूट डाइवर्ट होने पर अधिकांश वाहन भगवानपुर पुल से होते हुए बुगरासी से होकर निकल रहे हैं। वाहनों के भूड़वाला बाजार से होकर निकलने के कारण लोग जाम में फंस रहे हैं। बुगरासी-भगवानपुर रूट से ही वाया सुलैला होते हुए भी रास्ता है। इससे बुगरासी का बाजार बच जाता है लेकिन रास्ते की जानकारी नहीं होने के कारण वाहन चालक वाहनों को बुगरासी बाजार से निकाल रहे हैं। इससे बुगरासी में चामुंडा मंदिर के पास जाम की स्थिति पैदा हो रही है। दोनों तरफ से वाहनों की कतार के चलते जाम लग रहा है। हालांकि बस चालकों ने स्वयं ही एक लाइन को रोक दूसरी लाइन को सुचारू करते हुए कुछ ही देर में जाम को खुलवा दिया। रूट डाइवर्ट सोमवार तक रहेगा। ऐसे में तंग बाजार व दुकानदारों के समान की गाड़ियों के साथ लोगों के बाजार में खरीदारी की भीड़ के चलते आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

Ajay Garg
Author: Ajay Garg

Sr. Correspondent

2
0

Leave a Comment

Read More

17
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!