कासगंज। सुनगढ़ी थाना कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मृतक के परिजनों ने गांव के ही पांच लोगों पर पुरानी रंजिश के चलते हत्या कर पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है।
सुनगढ़ी कोतवाली क्षेत्र के गाँव बसतोली निवासी 35 वर्षीय कृपाल पुत्र महाराज सिंह बीती देर रात किसी कार्य से घर से गया था। जब वह देर रात तक वापिस नहीं आया तो परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की लेकिन कृपाल कोई पता नहीं चला। रविवार की सुबह कृपाल का शव गांव से बाहर खेत में पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ओर फोरेंसिक टीम ने कृपाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मृतक के परिजनों ने गांव के ही पांच लोगों पर पुरानी रंजिश के चलते पांच लोगों पर पुरानी रंजिश के चलते हत्या कर पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है। सुनगढ़ी थाना प्रभारी उमाशंकर ने बताया मृतक के परिवार की ओर से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Author: गौरव कुमार
जिला प्रभारी कासगंज